Biden on PM Modi autograph: (आकाश शर्मा) जापान के हिरोशिमा में हो रही जी 7 समिट में भारत ने अतिथि देश के रुप में हिस्सा लिया। जिसके लिए भारतीय प्रधानमंत्री जापान के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिरोशिमा में फ्रांस, अमेरिका, जापान, ब्रिटेंन, यूक्रेन समेत तमाम देशो के राष्ट्र प्रमुखो से मुलाकात की हैं। क्वाड की मीटिंग में एक मौका ऎसा आया जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारिफ की है कहां कि आप अमेरिका में आप बहुत लोकप्रिय हैं। आपके कार्यक्रम की जबरदस्त मांग हैं। आप मुझे ऑटोग्राफ दीजिए।
जो बाइडन और पीएम मोदी ने की गर्मजोशी से मुलाकात
जी 7 समिट में मोदी और बाइडन की मुलाकात हुए। पीएम मोदी मींटिग के लिए बैठे हुए थे , तो राष्ट्रपति बाइडन खुद आकर मोदी से मिले तो मोदी ने भी बाइडन का अभिवादन गले लगाकर स्वीकार किया। दोनो नेताओ को मुलाकात के बाद मोदी की तारिफ करी। कहां कि आप मुझे ऑटोग्राफ दीजिए।
Read also –गंदी राजनीति कर रहे LG, अफसरों के उत्पीड़न करने की शिकायतें पूरी तरह गलत
जापानी समाचार- पत्रो में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंसकी की मुलाकात पर छपे लेख
जापान में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता की चर्चा हो रही हैं। जापान के समाचार – पत्र में पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी से मुलाकात को प्रमुखता से छपी हुई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

