पावर बैंक लेकर करने जा रहे हवाई यात्रा तो जान लें ये नियम,वरना पड़ेगा भारी

(अजय पाल ) Airports in India: मौजूदा  समय में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती  है। ऐसे में लोग गैजेट्स को चार्ज करने के लिए पावर बैंक लेकर चलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यदि पहली बार किसी हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो पावर बैंक अपने के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। भारत में हवाई अड्डे पर जब्त की गई वस्तुओं की सूची में पावर बैंक शीर्ष पर हैं।

सबसे अधिक जब्त हुए पावर बैंक- बीसीएएस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त की गई प्रतिबंधित वस्तुएं जो अक्सर चेक-इन बैगेज में पाई जाती हैं, इनमें पावर बैंक (40 प्रतिशत), लाइटर (15प्रतिशत), लूज बैटरी (18 प्रतिशत) और लैपटॉप (12 प्रतिशत) हैं। हैंड बैगेज में लाइटर (26 प्रतिशत), कैंची (22 प्रतिशत), चाकू (16 प्रतिशत) और तरल पदार्थ (14 प्रतिशत) पाए जाते हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने बताया कि हर दिन देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर लगभग 25 हजार प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की जाती हैं। जांच करते समय हमें लगभग 25 हजार प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं, जो सुरक्षा कर्मियों का समय बर्बाद करती हैं। इससे हवाई अड्डे की सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *