(अनमोल कुमार): राजधानी दिल्ली के मुनिरका में एक 61 वर्षीय रिटायर्ड एसीपी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान राजिंदर अधिकारी के रूप में हुई है। वह पिछले साल ही एसीपी के पद से रिटायर हुए थे। जांच के दौरान सामने आया है कि वह अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पा रहे थे और इसके चलते डिप्रेशन और अकेलापन महसूस कर रहे थे। रिटायर्ड ACP राजिंदर अधिकारी इस पद पर आने से पहले कई प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। साथ ही 5 पुलिस स्टेशनों में SHO के रूप में भी तैनात किए जा चुके थे।
पुलिस को खुदकुशी का कारण जानने पर पता चला कि वह पिछले कुछ महीने से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके चलते वह डिप्रेशन और अकेलापन महसूस करते थे। राजेन्द्र अधिकारी पिछले वर्ष ही सीलमपुर में एसीपी के पद से रिटायर हुए थे। रिटायर्ड अफसर के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। पत्नी भी सरकारी नौकरी से रिटायर हैं। बड़ा बेटा गूगल में है और शादीशुदा है,जबकि छोटा बेटा सरकारी स्कूल में टीचर है और अभी शादी नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच की जा रही है कि आखिर इतना भरा परिवार होते हुए भी उनहोने खुदकुशी क्यो की।
Read also:गाजियाबाद जलभराव की शिकायत सुन महापौर ने किया निरीक्षण
वहीं रिटायर्ड एसीपी द्वारा सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके रूप में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
