Haryana: हरियाणा (Haryana)के करनाल के रहने वाले युवक की कनाडा में मौत हो गई है। पढ़ाई के सिलसिले में ओंटारियो गए नोमित वहां के स्विमिंग पूल में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। 20 साल के नोमित गोस्वामी दिसंबर 2023 में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए कनाडा चले गए थे। कनाडा पुलिस ने नोमित के परिवार को उनकी मौत की सूचना दी।
Read Also: कलकत्ता HC ने महिला डॉक्टर की हत्या की जांच CBI को सौंपने का दिया आदेश
मृतक नोमित की मां का कहना है कि 12 दिसंबर 2023 को वो घर गया था। 12 अगस्त को हमें ये खबर मिल गई है। उन्होंने बताया कि नोमित का 30 सितंबर को 19 साल पूरा होकर 20 वां साल लगना था। नोमित होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने के लिए कनाडा गया था। एक्जाम हो रहे थे काम भी मिल गया था, जिसकी वजह से वो कापी खुश था।
