Bijapur Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान 31 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई तथा दो अन्य घायल हो गए। इस घटना के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया है।
Read also- Dadi-Nani Ki Baatein : अगर अनजाने में हो जाएं ये गलत काम तो चमक सकती है आपकी किस्मत
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब कई सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था। आईजी ने कहा कि इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं। इस वर्ष अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।
Read also- प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर बोला सियासी हमला, सूबे में गरमाई सियासत,
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों ने भी जान गंवाई है, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से तो दूसरा विशेष कार्य बल से था। उन्होंने कहा कि दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए बेहतर अस्पताल ले जाया जा रहा है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेज दिया गया है और क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है।
