Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही आज से संसद के बजट सत्र का आगाज़ हो गया है।राष्ट्रपति ने अभिभाषण की शुरुआत में मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के बाद के वर्षों में भारत की तेज प्रगति पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 10 सालों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा बढ़ाकर अब लगभग 95 करोड़ नागरिकों तक पहुंचाया गया है।अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सच्ची सामाजिक न्याय की दिशा में प्रतिबद्ध है।Delhi:
Read Also: Haryana: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला और UGC को लेकर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने दिया बड़ा बयान
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, रक्षा, स्टार्टअप, अंतरिक्ष और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां गिनाई।राष्ट्रपति ने अभिभाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए सेना के पराक्रम की भी सराहना की।राष्ट्रपति ने कहा कि मेक इन इंडिया से भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है। कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत तेज विकास की राह पर है। राष्ट्रपति ने अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के ISS पहुंचने को ऐतिहासिक शुरुआत बताया और कहा कि अब स्पेस टूरिज्म भी भारतीयों की पहुंच में है।राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटालों से मुक्त सिस्टम बनाया है, जिससे टैक्सपेयर्स का हर रुपया राष्ट्र विकास और जनकल्याण पर खर्च हो रहा है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। Delhi:
Read Also: Dehradun: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें अस्थायी रूप से बंद
खेल क्षेत्र में भी प्रगति का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा की और 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पर भारत की तैयारी को सराहा।वही अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने MGNREGA को खत्म करने के प्रस्तावित कदम के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, लेकिन राष्ट्रपति ने अपना संबोधन निर्बाध जारी रखा।यह बजट सत्र दो चरणों में चलेगा – पहला चरण 13 फरवरी तक और दूसरा 9 मार्च से 2 अप्रैल तक। कल 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा और 1 फरवरी (रविवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी।बहरहाल राष्ट्रपति का यह अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है और आने वाले बजट के लिए नीतिगत दिशा तय करता है। संसद में अब धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी, जहां विभिन्न दल अपनी राय रखेंगे।Delhi:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
