मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की मुश्किलों में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दरअसल, साल 2019 में पत्रकार अशोक पांडे ने कथित तौर पर सलमान खान पर धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले पर निचली अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ समन जारी किया था। हालांकि दबंग खान को राहत देते हुए कोर्ट बार-बार समन पर रोक बढ़ा रही है। अदालत के इस फैसले को लेकर पत्रकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना विरोध जताया, जिसके बाद अब एक्टर की टेंशन बढ़ गई है।
अदालत के फैसले पर पत्रकार ने जताया विरोध
आपको बता दें कि, पत्रकार अशोक पांडे मामले में सलमान खान को राहत देते हुए बीते दिन यानी गुरुवार को कोर्ट ने एक बाऱ फिर से समन पर 13 जून तक रोक बढ़ा दी है। वहीं इसके पहले 5 मई तक समन पर रोक लगाई गई थी। अदालत के इस फैसले पर अब पत्रकार ने विरोध जताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें अदालत के फैसले का विरोध किया गया है।
Read Also – सिल्वर गाउन में नोरा फतेही ने बिखेरा हुश्न का जलवा, तस्वीरें देख फैंस हुए कायल
अशोक पांडे ने दायर किया हलफनामा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने हलफनामे में पत्रकार अशोक पांडे ने कथित तौर पर कहा कि, अंधेरी मजिस्ट्रिट अदालत ने कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया और मामले की गंभीरता और सबूतों को देखते हुए अभिनेता और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ समन जारी किया गया था।
अशोक ने आपने आरोप में कही ये बात
दरअसल, यह मामला साल 2019 का है। पत्रकार अशोक पांडे ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर आरोप लगाया था कि, मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाने के दौरान अभिनेता को फिल्माने के लिए उनके साथ एक्टर ने दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने आरोप में कहा था कि, सलमान खान ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया था और उन्हें धमकी दी थी। इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी। वहीं पत्रकार के आरोपों पर सलमान ने अपनी याचिका में कहा था कि, घटना के दौरान उन्होंने अशोक पांडे को कुछ नहीं कहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
