(अनमोल कुमार): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कनाडा से टेरर गैंग चलाने वाले अर्शदीप डल्ला के दो शार्प-शूटरों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों ने हाल ही में भटिंडा के एक कारोबारी अंकित गोयल के आवास पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और फायरिंग की थी,और अब ये बदमाश दिल्ली में बड़ी साजिश को अंजाम देने पहुँचे थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कनाडा से चल रहे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के गिरोह में शामिल दो कुख्यात शार्पशूटरो को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इन बदमाशों पर पंजाब के भटिंडा में एक कारोबारी पर हमला करने का आरोप है। साथ ही कारोबारी से एक करोड़ रुपये उगाही मांगने का भी आऱोप है। जिसकी तफ्तीश में पंजाब पुलिस की टीम जुटी हुई है। दरअसल स्पेशल सेल की टीम को इन बदमाशों के मुकरबा चौक फ्लाईओवर के पास पहुंचने की सूचना मिली थी जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने जहांगीरपुरी के पास ट्रैप लगाया और मोके से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल समेत 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं।
Read also:इनामी आरोपी पकड़ने गयी यूपी पुलिस के साथ ग्रामीणों की भिड़ंत ,महिला की हत्या से ग्रामीणों में रोष
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान रविन्द्र सिंह उर्फ अब्बी,21 वर्ष ,और नवदीप सिंह (26) वर्ष के रूप में हुई है जो कि गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले हैं,इन शार्पशूटर से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप के निर्देश पर तरनजोत सिंह उर्फ तन्ना नाम के गैंगस्टर ने रविन्द्र सिंह और नवदीप सिंह को दिल्ली भेजा था। जोकि हत्या की वारदात को अंजाम देने ही दिल्ली आए थे,हालांकि, सबसे बड़ी हैरानी की बात है कि गेंगस्टर तरनजोत सिंह खुद जेल के अंदर बन्द है, लेकिन वो अपने गिरोह के संपर्क में बना हुआ है। गैंगस्टर तरनजोत सिंह पांच करोड़ की उगाही करने और हत्या करने के आरोप में जेल में बन्द है। लेकिन इन सब के पीछे कनाडा में बैठा गैंगस्टर अर्शदीप है और अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पंजाब के गैंगस्टर के संपर्क में बना हुआ है. पंजाब मूल का रहने वाला तरनजोत सिंह को लेकर जांच में ये भी सामने आया है कि ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टास्क फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर का बेहद करीबी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
