जम्मू-कश्मीर, Independence Day 2023: देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियां जोरों हैं। केंद्र सरकार की मुहिम से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ तो चल ही रहा है इसके अलावा देश में जगह-जगह तिरंगा रैली का भी आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने तिरंगा रैली निकाली, जिसमें वहां के निवासी और छात्र शामिल हुए। इसके अलावा पुंछ के मेंढर में भी मदरसा की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
राजौरी तिरंगा रैली में शामिल हुई छात्रा ने कहा कि “आज का जो हमारा स्लोगन है, ये मेरी मिट्टी, मेरा देश के बारे में है। हमने ये रैली गोल्डन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर, रजौरी से आर्मी हेडक्वार्टर तक निकाली है ।” छात्रा ने कहा “हमारी जो ये एक्टिविटीज हैं, ये नौ अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेंगी। और फिर 15 अगस्त को फाइनली हम अपना झंडा लहराएंगे और अपना इंडिपेंडेंस डे सेलेब्रेट करेंगे।”
Read Also: Mobile Blast: ब्रांडेड मोबाइल फोन के उड़े परखच्चे, हादसे में घायल रियल एस्टेट कारोबारी ने दर्ज कराई FIR
राजौरी में निकाली गई इस तिरंगा रैली की अगुवाई इंडिया रिजर्व पुलिस की दूसरी बटालियन के कमांडेंट ने की। आईआर पुलिस सेकेंड बटालियन के कमांडेंट रणदीप कुमार ने कहा कि “इसका मेन मकसद ये है कि हमारे जो, जितने भी वीर जवान हैं या जो हमारे स्वतंत्रता सेनानी है्ं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर, सर्वोच्चम बलिदान देकर हमारे देश को आजाद कराया है, उन सबको नमन करें, उन सबको वंदन करें। और हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का जो विजन है, भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाना है। और गुलामी की मानसिकता जो है, उसको हमने जड़़ से उखाड़ फेंकना है।”
इंडिया रिजर्व पुलिस की दूसरी बटालियन के कमांडेंट के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा रैली में तमाम स्थानीय निवासियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शिरकत की। वहीं पुंछ के मेंढर में भी मदरसा की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मदरसे में पढ़ने वालों बच्चे भी पूरे उत्साह-उमंग के साथ तिरंगा रैली में शामिल हुए।
( PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
