(अजय पाल)Bigg Boss 17 :टीवी दुनिया के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के साथ सलमान खान लौट रहे हैं। बिग बॉस 15 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है।शो में 16 कंटेस्टेंट्स के आने की खबरें हैं।फैंस सलमान खान के शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में शो के ग्रैंड प्रीमियर से शो के होस्ट सलमान खान की पहली तस्वीर वायरल हुई।
Read also –बाटला हॉउस एनकाउंटर के दोषी की फांसी की सज़ा हाई कोर्ट ने क्यों बदली जाने
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 17 काफी धमाकेदार अंदाज में शुरू होने जा रहा है।15 अक्टूबर यानी रविवार को शो का प्रीमियर होगा।इस बार भी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर सोशल मीडिया सितारे इसमें शामिल होंगे।हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे. इसी बीच बिग बॉस 17 के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो भी लगातार वायरल हो रही हैं जिन्हें देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।ये कंटेस्टेंट्स शो में होंगे –इस बार बिग बॉस के घर में लगभग 16 कंटेस्टेंट्स शामिल हो सकते हैं।बता दें कि यह शो 15 अक्टूबर से रात नौ बजे शुरू हो रहा है।दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा दर्शक सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे इस शो का कलर्स चैनल पर देख सकते है ।
वायरल हुआ सेट का डिजाइन –प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार बिग बॉस के घर का डिजाइन यूरोपियन थीम से इंस्पायर्ड होगा। हाल में दबंग खान ने बिग बॉस 17′ के स्टेज का टूर करवाया। उसमें सेट पर विक्टोरियन फेस और रेल का इंजन भी नजर आया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
