Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी।अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्षी बेंच में बैठना होगा।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही इस देश को तोड़ने का काम कर चुकी है।
Read also-बिहार: विश्वास मत से पहले जेडीयू विधायकों ने की बैठक
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री: जहां तक चुनाव के नतीजों का सवाल है, मैं मानता हूं कि कोई ज्यादा सस्पेंस नहीं बचा है। जिनके सामने हमें चुनाव लड़ना है संसद में वो भी आश्वस्त थे कि उनका इस बार भी विपक्ष में बैठना तय है। राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है, उनकी पार्टी एक बार देश को तोड़ चुकी है और दूसरी बार देश को तोड़ने की बात करती है।”
“कई लोग और पूरा देश मानता था कि राम का मंदिर वहीं बनना चाहिए जहां राम का जन्म हुआ था। ढेर सारा आंदोलन हुआ, ढेर सारी कानूनी लड़ाई लड़ी गई और कई सालों तक इस मसले को दबाया गया। मैं आज देश की जनता को कहना चाहता हूं कि ढेर सारे लोग जब ये फैसला आने वाला था आशंका करते थे कि देश में दंगो हो जाएंगे, हजारों लोग मारे जाएंगे, देश का सामाजिक सद्भावन बिगड़ जाएगा। फैसला आया तो ना किसी ने विजय जुलूस निकाला, हार-जीत का सवाल आया ही नहीं और गौरव के साथ आज राम मंदिर बन गया। मोदी जी ने कठोर तपस्या 11 दिन तक करके पूरे भारत में जहां-जहां राम थे वो सब जगह जाकर भक्ति का एक प्रकार का नया आंदोलन खड़ा किया और देश की सामूहिक आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का नरेंद्र भाई ने प्रयास किया।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
