विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म “शैतान” शुकवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मुंबई में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के साथ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। “शैतान” में अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला मुख्य किरदार में हैं।
ये फिल्म कृष्णदेव याग्निक डायरेक्टिड गुजराती फिल्म “वश” का रीमेक है। मूवी देखने के बाद कुछ फैन ने इसे अच्छी बताया। उन्होंने कहा कि आर. माधवन का अभिनय शानदार है। दो-तीन फिल्मों के बाद उनके अभिनय में सुधार हुआ है और अजय देवगन पिछले कुछ सालों से अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं।
Read Also-US: क्या अमेरिका में छा जाएगा अंधेरा, आखिर क्यों हो रही लोगों को बिजली की परेशानी ?
एक फैन ने कहा कि फिल्म में रोमांच है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी, अजय देवगन पहले से ही कमाल के एक्टर हैं लेकिन आर. माधवन इस बार भारी पडे हैं। ज्योतिका का अभिनय भी बहुत अच्छा था लेकिन अजय देवगन और आर. माधवन शानदार रहे।
फिल्म देखने वाले इसे अच्छी बता रहे हैं। एक फैन ने इसे देखने के बाद कहा कि ये फिल्म, हॉरर फिल्मों के मामले में भारतीय दर्शकों की सोच बदल देगी। शैतान को अजय देवगन एफफिल्म, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया गया है।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
