Sawan Somwar ,करना चाहते हैं भगवान शिव को खुश, तो इस मुहूर्त में करें पूजा,जानें पूजा विधि

(अजय पाल) – 4 जुलाई से शुरु हुए सावन महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ने वाला है। इस साल अधिक मास के चलते सावन मास में कुल 8 सोमवार व्रत होगे। शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा पाठ व व्रत रखते है। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता के अनुसार सावन के महीने में सोमवार के दिन दूध जल ,बेलपत्र. से शिव की पूजा करने से मनचाहा वरदान मिलता है व भोले नाथ भक्तों से प्रसन्न होते है।सावन का महीना भगवान शिव का महीना भी कहा जाता है। सोमवार के दिन- विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है।सावन माह भोले शंकर को अति प्रिय होता है। सावन के महीने की शुरुआत 10 जुलाई से  हो रही है व 31 अगस्त को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा।अधिक मास के कारण इस बार सावन का महीना 58 दिनों का है।   भोलेनाथ को प्रसन्न करे – सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने  के लिए आप दूध. जल चीनी, केसर, इत्र. दही. शहद, भाग शिवलिंग पर चढ़ाएं भोलेनाथ को प्रसन्न करे

Read als0-समान नागरिक संहिता पर बोले शशि थरूर, कि हमें डर है विभिन्न समुदाय के अधिकारों का हो सकता है हनन

जानिए सावन सोमवार व्रत के बारे में – 

सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार- 28 अगस्त

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *