पाकिस्तान में ट्विटर पहले से ही बैन है और अब शाहबाज शरीफ सरकार ने यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर भी बैन लगा दिया गया है। आइए आपको बताते हैं इसकी पीछे क्या वजह है।
Read Also: Chandigarh: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का हुआ भव्य स्वागत, बेटे की सफलता से खुश होकर माता-पिता ने जाहिर की ये इच्छा
आपको बता दें, शाहबाज सरकार ने प्रतिबंध के पीछे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत और घृणा को कारण बताया है। रमजान के पवित्र महीने में कोई घटना न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर नियंत्रण जरूरी है। यह अधिसूचना गुरुवार देर रात जारी की गई। इसके तहत अब शाहबाज शरीफ सरकार ने यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर भी बैन लगा दिया गया है।
यह प्रस्ताव मुहर्रम में आशूरा के जुलूस से जुड़ा है, आपको बता दें कि ‘यौम-ए-आशूरा’ इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम का दसवां दिन होता है। एजेंसी के हवाले से सोशल मीडिया पर देखे गए एक पत्र में पंजाब प्रांत में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म को निलंबित करने की मांग की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने फरवरी से ही एक्स तक पहुंच को ब्लॉक कर रखा है।
Read Also: हरियाणा में डॉ सतीश पूनिया और सुरेश सिंह नागर को मिले दायित्व की बधाई देते हुए ओपी धनखड़ ने किया बड़ा दावा
जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार को इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी कि बाहरी ताकतें नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं। इससे मुहर्रम के दौरान दुश्मनी फैलेगी और इससे माहौल पर बुरा असर पड़ेगा। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने ये फैसला लिया है।