(अंकित ठाकुर): पीएम मोदी के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी ने कहा है कि भाजपा को मुसलमानों से कोई परहेज़ नहीं। साथ ही विपक्ष के एक होने पर चुटकी लेते हुए हर चुनावों से पहले मोदी को हटाने के लिए विपक्ष द्वारा ऐसा दिखावा करने की बात कही। बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। उन्होंने समस्याएँ लेकर पहुँचे लोगों को लिए संबंधित अधिकारियों को फ़ोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद मीडिया से मुख़ातिब होते देश व प्रदेश के ताज़ा राजनीतिक हालातों व मुद्दों पर जवाब दिये।
सबसे पहले जेपी दलाल ने पीएम मोदी के निर्देश पर सहमति जताते हुए कहा कि भाजपा को मुस्लिमों से कोई परहेज़ नहीं। भाजपा ने कभी जाति, धर्म या पंथ की राजनीति नहीं की। भाजपा ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्वास को लेकर काम किए है। उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति तो कांग्रेस करती है। इसके साथ ही 24 के चुनावों से पहले एक होते विपक्ष पर चुटकी लेते हुये कहा कि विपक्ष हर चुनाव से पहले एक होने का दिखावा करता है, पर भाजपा हर बार जीतती है और सीटें भी बढ़ती हैं। जेपी दलाल ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटा कर देश का पहले जैसा हाल करना चाहता है, पर जनता ऐसा होने नहीं देगी।
Read also: कश्मीर पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सांसद रतन लाल कटारिया ने कसा तंज
वहीं गन्ने के रेट बढ़ाने की माँग को लेकर हो रहे आंदोलन व सीएम से किसान संगठनों की वार्ता विफल होने पर जेपी दलाल ने कहा कि गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर बनी कमेटी ने फ़ैसला नहीं लिया है। कमेटी किसानों को साथ लेकर व इनसे विचार करके फ़ैसला लेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी ऐसा बीच का रास्ता निकालेगी कि किसानों को भी उचित भाव मिले और घाटे में आकर मिलें भी बंद नहीं हो। जेपी दलाल ने कहा कि हमारी सरकार का रिकॉर्ड है कि हमेशा किसानों के हित में फ़ैसला लिया है। इसके साथ उन्होंने माना की मौसम की मार से सरसों की फसलों में भारी नुक़सान हुआ है जिसका नियमानुसार किसानों की भरपाई की जाएगी।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए विपक्ष पर कटाक्ष किया है। साथ ही दावा किया है कि उनकी सरकार हमेशा किसानों के हित में फ़ैसले लेती है। पर किसमें कितना दम है ये नेता नहीं, 24 के चुनाव में जनता को तय करना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
