America: कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा में पहली बार मनाई गई महावीर जयंती

America: Mahavir Jayanti celebrated for the first time in California State Assembly, Mahavir swami quotes, mahavir swami quotes in hindi, mahavir bhagwan quotes, mahaveer bhagwan quotes, motivational mahavir swami quotes, mahavir swami famous quotes, mahavir jayanti, mahavir jayanti 2024, mahavir jayanti 2024 date, america

America: कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा में पहली बार जैन आचार्य लोकेश मुनि और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए जैन समुदाय के नेताओं की मौजूदगी में महावीर जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान डिजिटल डिटॉक्स अभियान भी शुरू किया गया। मीडिया रिलीज में गुरुवार को कहा गया कि राज्य विधानसभा में सोमवार को न केवल भगवान महावीर की जयंती मनाई गई, बल्कि शांति, करुणा, अहिंसा और प्रेम के महत्व पर भी के बारे में भी बीत की गई।

Read Also: Ghaziabad: 23वीं मंजिल से कूदकर 12वीं के छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट बरामद

जैन आचार्य लोकेश मुनि उत्तरी अमेरिका में फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन या जैना के नेताओं, पूर्व अध्यक्ष प्रेम जैन और निदेशक बीरेन शाह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विशेष रूप से भारत से यहां आए। राज्य विधानसभा परिसर से डिजिटल डिटॉक्स अभियान की शुरुआत करते हुए नेता अजय भुटोरिया ने राज्य सीनेटर डेव कॉर्टेज़, कैलिफोर्निया राज्य विधानसभा सदस्य ऐश कालरा, विधानसभा सदस्य एलेक्स ली और विधानसभा सदस्य लिज ओर्टेगा के साथ अणुव्रत डिजिटल डिटॉक्स अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Read Also: Delhi: कांग्रेस पार्टी के लोकतंत्र को खतरे में कहना ‘शैतान के धर्मग्रंथ का उपदेश’ देने जैसा है-शहजाद पूनावाला

अजय जैन भूटोरिया ने कहा कि नियमित अंतराल पर डिजिटल स्क्रीन से दूरी बनाना हमारे समावेशी कल्याण के लिए बहुत जरूरी है और इससे बचे वक्त का इस्तेमाल परिवार और दोस्तों के साथ रिश्तों को मजबूत करने और तनाव कम करने के लिए किया जा सकता है। जैना के पूर्व अध्यक्ष प्रेम जैन ने कहा कि कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली में महावीर जयंती का आयोजन ऐतिहासिक है। जैना, अमेरिका और कनाडा में 200,000 से ज्यादा सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 72 जैन केंद्रों का संगठन है। इसकी स्थापना 1981 में हुई थी और 1983 में इसे औपचारिक रूप दिया गया। बता दें, जैना भारत के बाहर जैनियों का सबसे बड़ा संगठन है और 45 समितियां अलग-अलग कार्यक्रमों और पहलों का संचालन करती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *