Andhra Pradesh: फार्मा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत, 33 घायल

Andhra Pradesh: 17 killed, 33 injured in fire in pharma factory, Andhra pradesh fire accident, pharma company factory fire accident, achuthapuram pharma company factory fire accident, deaths in pharma company factory fire, andhra pradesh pharma company fire scandal, achuthapuram pharma company, India News in Hindi, Latest India News Updates, #AndhraPradesh, #fire, #accident, #accidentnews, #pharma, #FireNews, #Atchuthapuram, #death, #LatestNews, #latest, #latestupdates, #IndiaNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv-total news in hindi

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अचुतापुरम में बुधवार को फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हुई।

Read Also: दिल्ली LG ने दिया निर्देश… अस्पतालों में भरे जाएंगे रिक्त स्थान

बता दें, विजया कृष्णन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को लंचटाइम के वक्त हुआ। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हो। सभी घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग की छह दमकल गाड़ियां बचाव कार्य में लगी हैं।

Read Also: भिंड में सर्च ऑपरेशन के दौरान नदी में नाव पलटने से SDRF के दो जवान लापता

जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *