खेतों में बिजली सप्लाई कम आने से गुस्साए किसानों ने जड़ा उचाना पॉवर हाऊस को ताला

किसान

Power : आसमान से बरसती आग व बिज़ली  की किल्लत को लेकर उचाना कलां, खेडी मंसानिया गांव के गुस्साए किसानों का जत्था  उचाना के पॉवर हाऊस पहुंचे। यहां पर बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। किसानों ने कहा है कि न तो बारिश हो रही है न ही आ रही है बिजली, खेतों में धान की फसल सूख रही है । गुस्साए किसानो ने पावर हाउस को ताला जड़ दिया।

Read Also: Hunger Strike: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे से गुस्साए छात्रों की भूख हड़ताल जारी, सामने रखीं ये मांगें

इसके साथ ही किसान राजेश  ने कहा कि हम उचाना कलां से आए है 2 दिन हो गए है लाइट आठ घंटे आनी चाहिए थी पहले ही बारिश नहीं आने से परेशान है। बिजली निगम से दो से अढ़ाई घंटे बिजली आ रही है। इस बार में किसान पॉवर हाऊस पहुंचे है। हमें आठ घंटे खेतों में बिजली चाहिए। तीसरा दिन हो गया है। 6 घंटे एक बार 2 घंटे एक बार बिजली देने का आश्वासन दे रहे है। हमें जो बिजली निगम ने शेड्यूल बनाया है उसके हिसाब से 8 घंटे लगातार बिजली चाहिए। SDO कहते है कि बारिश नहीं हो रही इसलिए बिजली की समस्या है। दूसरे फीडर चल रहे है।

Read Also: Coaching Institute Regulations Act: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद केजरीवाल सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

किसान सतबीर 3 दिन से बिजली की समस्या उचाना से बिजली निगम आ रहे है। कुछ बारिश की वजह से परेशान है अब बिजली नहीं आ रही। दो घंटे मुश्किल से बिजली आती है। सभी किसान बिजली निगम में आए है यहां कोई कर्मचारी नहीं मिला है। यहां पर प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा आकर हमारी समस्या का समाधान करें। अब भी कह रहे कट होगा इसका समाधान क्या होगा। हमारा समय शाम 4 से रात 12 बजे तक का है। 4 बजे बिजली आती है तो दो घंटे मुश्किल से चलती है। हमारी समस्या का समाधान होना चाहिए।

नरेंद्र एएससी 33 केवी सब स्टेशन उचाना इंचार्ज ने बताया कि एपी फीडर पर बिजली समस्या को लेकर पहुंचे है। पिछले दो दिनों से पॉवर कट आए है। ओवर लोडिंग की समस्या है। इनका समाधान ये है कि एपी की जो टाइमिंग है उसका शेड्यूल चेंज कर लगातार बिजली देने की कोशिश करेंगे। समय आठ घंटे का है सप्लाई चलती है दो घंटे से तीन घंटे। जब पॉवर कट आता है तो बिजली बंद करनी पड़ती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *