ओलंपिक में लगा भारतीय एथलीटों का जमावड़ा ,Manu Bhakar और सरबजोत सिंह को Nita Ambani ने किया सम्मानित

IOC member Nita Ambani:

IOC member Nita Ambani:  इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की सदस्य नीता अंबानी ने मंगलवार को पेरिस के इंडिया हाउस में डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और उनके मिक्स्ड डबल्स इवेंट में उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह को सम्मानित किया। सरबजोत सिंह ने भी अपने पहले ओलंपिक में मेडल पर निशाना लगाया।भारतीय निशानेबाज दो कांस्य पदक के साथ मेडल टैली में सबसे आगे हैं।

Read also-खेतों में बिजली सप्लाई कम आने से गुस्साए किसानों ने जड़ा उचाना पॉवर हाऊस को ताला

मनु है तो मुमकिन है- हरियाणा की मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में कांस्य पदक के साथ देश को मौजूदा गेम में पहला मेडल जिताया। इसके बाद उन्होंने, सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता।नीता अंबानी ने कार्यक्रम में कहा कि सभी खिलाड़ियों को इंडिया हाउस में पाकर सभी बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, खेलों में कोई हारने वाला नहीं होता, केवल जीतने वाले और सीखने वाले होते हैं।

Read also-Hunger Strike: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे से गुस्साए छात्रों की भूख हड़ताल जारी, सामने रखीं ये मांगें

मनु भाकर ने रचा इतिहास- हरियाणा के जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। 10 मीटर मिक्स्ड शूटिंग पिस्टल में झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया ।भारतीय एयर पिस्टल निशानेबाज सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने कहा कि मिक्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने निराशा को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है।


ओलंपिक में रही भारत की  शानदार शुरुआत –नीता अंबानी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनमें से हर किसी ने भारत का गौरव बढ़ाया है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आगे के सफर में उनकी कामयाबी की कामना की।पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत ने जो दो ब्रॉन्‍ज मेडल जीते हैं उनमें पहला मेडल जहां मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल में जीता वहीं दूसरा ब्रॉन्‍ज उन्‍होंने सरबजोत सिंह के साथ जीता. इसी मेडल के साथ वो भारतीय ओलंपिक में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने 124 साल में दूसरा मेडल जीता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *