Haryana Assembly Elections: हरियाणा के चरखी दादरी से बीजेपी नेता विकास भल्लेराम ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद गुरुवार को पार्टी छोड़ दी।टिकट न मिलने से समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पार्टी के झंडे जलाए। पूर्व विधायक विकास भल्लेराम ने कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हमने एक अच्छी टीम बनाई थी लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया।
Read also-देश में FDI चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उछाल, 47.8 फीसदी की बढ़ोतरी
कांग्रेस बीजेपी में कड़ी टक्कर – विकास भल्लेराम बीजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहते है कि हमारे काम को नजरअंदाज किया गया। दूसरी पार्टी से आए हुए अन्य लोगों को भी टिकट दिया गया।”बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।सैनी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं।हरियाणा की सभी सीटों पर पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
Read also-बुलडोजर एक्शन पर SC के सख्त रुख को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना
BJP ने जारी की लिस्ट – हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनीति पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार 4 सितंबर को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। मंगलवार देर शाम तक चली भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा दी गई है।