KYC Fraud: भारत समेत दुनियाभर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है।ठग जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठ लेते है।
जरा सी लापरवाही बरतने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।केवाईसी के द्वारा भी साइबर ठग बहुत ज्यादा ठगी कर रहे है।केवाईसी करके कई बार ठग आपका अकाउंट खाली कर देते है।
Read also-सांसदों ने पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, जी.एम.सी. बालयोगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए
ठगी का शिकार हो रहे लोग – बीते कुछ सालों के केवाईसी फ्रॉड के कई सारे मामले सामने आए हैं।केवाईसी यानी नो कस्टमर के जरिए साइबर अपराधी लोगों के साथ बड़ा आर्थिक फ्रॉड कर देते हैं और जब तक लोगों को समझ आता है,तब तक बहुत देर हो जाती है। काफी लोगों को केवाईसी फ्रॉड के बारे में जानकारी भी होती है, मगर फिर भी वे साइबर अपराधियों की बातों में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
Read also-राहुल गांधी बोले- हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा, कांग्रेस की सरकार 36 बिरादरी की सरकार होगी
बरतें सावधानी- धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग आपको फ्रॉड कॉल कर सकते हैं।पैसा ठगने के लिए वो आपसे KYC डिटेल्स जैसे आधार, पैन या ओटीपी शेयर करने के लिए कह सकते हैं. ये अक्सर अकाउंट ब्लॉक होने की धमकी देकर लोगों को डराने की कोशिश करते रहते है।
केवाईसी से हो रही ठगी- साइबर अपराधी केवाईसी के नाम पर आपको अनेक बार मेसेज भेजते है ।फ्रॉड करने के लिए फिशिंग ईमेल और नकली वेबसाइट तक का सहारा लेते है। कई बार लोन का लालच देकर भी आपको फंसा लेता है।इसके बाद आपकी पर्सनल जानकारी के अलावा कई तरह की डिटेल लेने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा कई मामलों में फिशिंग लिंक के माध्यम से मैलवेयर इंस्टॉल करवाते हैं और फिर आपको बैंक की सारी जानकारी को चोरी कर लेते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter