घर से निकलने से पहले जान ले दिल्ली हवाई अड्डे और दिल्ली मेट्रो की ये एडवाइजरी

(प्रदीप कुमार): दिल्ली हवाई अड्डे पर अगले कुछ दिनों तक विमानों को उड़ान भरने या उतरने के लिए सुरक्षा टाइमिंग का पालन करना होगा।दरअसल, राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इसी के मद्देनजर दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन ने आज यानि शुक्रवार, 19 जनवरी से 26 जनवरी तक हवाई अड्डे पर कुछ प्रतिबंध लागू किए हैं।जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12:45 बजे के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से कोई फ्लाइट न ही आएगी और न ही यहां से उड़ान भरेगी। यह पाबंदी 26 जनवरी तक लागू रहेगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने आज दोपहर को यह जानकारी दी है।

 Read also-कांग्रेस प्रमुख ने उच्च-स्तरीय समिति को लिखा पत्र, एक साथ चुनाव कराने का किया विरोध

वही दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है।आज से दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC ने एक बयान में कहा है कि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, शुक्रवार 19 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशनों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी।

डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा जांच के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी लाइन देखने को मिलगी, इसलिए, यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि वह इसी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं और इन दिनों के दौरान अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *