5 days working in bank: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार 5 दिन वर्किंग की मांग को दिखा सकती है हरी झंडी

bank employees, 5 days working, bank employees salary hike news modi government news, बैंक कर्मचारी, बैंक में 5 दिन वर्किंग,5 Days Working,

5 days working in bank- अगर आप भी बैक कर्मचारी हो तो आपके लिए बड़ी खबर हैं.बैक कर्मचारी की लंबे समय से चली आ रही इस साल पूरी हो सकती हैं. बैक कर्मचारी की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैक सघ और कर्मचारी यूनियनों के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके है. और अब बस सरकार की मंजूरी बाकी है. दो बैक कर्मचारी को 2024 के अंत में मिलने की उम्मीद हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैर यूनियंस जैसे बैंक कर्मचारी संघ कुछ समय से शानिवार की छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किग पर जोर दे रहे हैं.

Read also- Delhi Weather: दिल्लीवासी हो जाएं तैयार, सूरज की तपिश बढ़ने के आसार

इंतजार है सरकार की मंजूरी का
बता दें कि फोरम ने आश्वसन दिए हैं कि इससे ग्राहक सेवा के घंटे में कमी नहीं होंगे इसके बाद दिसंबर 2023 में भारतीय बैंक संघ यूनियन दोनों शामिल हैं। ऐसे में इस समझौते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल थे जो सरकार की मंजूरी के अधीन थे। इसके बाद 8 मार्च 2024 को आईबीए और बैंक यूनियन के जायदा ज्वाइंट नोट में शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग को रूपरेखा दिए गए हैं इतना ही नहीं, बैंक कर्मचारी संघ ने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राहकों के लिए बैंकिंग घंटों या कर्मचारियों और अधिकारियों के कामकाजी घंटों में कोई कटौती नहीं की जाएगी

Read also- Tamil Nadu: भीड़भाड़ को देखते हुए टूरिस्ट व्हीकल के लिए शुरू होगा ई-पास सिस्टम

बढ़ सकती है कर्मचारियों की सैलरी

आपको बता दे कि इसे लागू होने के बाद बैंकिंग कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफे हो सकता हैं. IBA और बैंक कर्मचारियों की यूनियनें पिछले साल भारत के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 17 प्रतिशत सैलरी हाइक के लिए समझौता कर चुकी है, जिसकी राशि करीब 12,449 करोड़ रुपये थी। ऐस में अगर केंद्र द्वारा वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी जाती है, तो सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कार्मचारियों को करीब सैलरी के मोर्चे पर भी राहत मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *