जेल में सरेंडर करने से पहले CM केजरीवाल ने बापू को नमन कर हनुमान जी का लिया आशीर्वाद

कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मिली 21 दिनों की अंतरिम जमानत की अवधि रविवार को समाप्त हो गई है। जिसके चलते उन्होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर से पहले राजघाट पर जाकर बापू को नमन किया और इसके बाद हनुमान मंदिर में भी माथा टेका है।

Read Also: T20 World Cup: युवराज सिंह ने USA में क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया ये काम

आपको बता दें, दिल्ली के CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और अन्य AAP नेता रविवार को राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद CM केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर संकटमोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। यही नहीं अंतरिम जमानत देने के लिए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का आभार भी जताया है।

राजघाट के लिए CM अरविंद केजरीवाल के घर से निकलते समय का एक वीडियो AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया और लिखा कि ” इस जज़्बे से ही तो तानाशाह डरता है, चेहरे पर मुस्कान लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन करने के लिए राजघाट की ओर रवाना हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी। आज लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में जेल जाएंगे केजरीवाल जी। #केजरीवाल_झुकेगा_नहीं। ”

इससे पहले CM केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि “माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा। और वहाँ से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूँगा। वहाँ से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊँगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिन्द!”

Read Also: प्रदेश सरकार लोगों को दी गई ‘गारंटियों’ को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी – सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

गौरतलब है, बीते 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिनों की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने पर CM अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं। अंतरिम जमानत के दौरान उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *