BGT: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं, जिन्होंने सीरीज 2-1 से बराबर होने के बाद मैच से बाहर रहने का फैसला किया। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Read Also: डोडा नगर निगम ने शुरू किया सफाई अभियान, स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के 5वें और अंतिम टेस्ट के दौरान, बुमराह ने दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को आउट करके अपना 32वां विकेट हासिल किया और बेदी के 1977-78 सीरीज में 31 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले बुमराह ने जब सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल में उस्मान ख्वाजा का विकेट झटका था तब उन्होंने बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
Read Also: नए साल में अब तक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
बता दें, बुमराह ने BGT की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम किया हुआ है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटके थे, दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद एडिलेड टेस्ट की अगर बात की जाए तो वहां भी बुमराह ने अपने प्रतिद्वंदियों को नाकों चने चबा दिए थे,वहां बुमराह ने 9 विकेट लिए थे। मेलबर्न में चौथे टेस्ट में भी भरिये गेंदबाज के खाते में 9 विकेट आए थे। अब सिडनी टेस्ट में 2 और सफलता हासिल करके बुमराह ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही बुमराह ने इस दौरे पर अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। अब 45 टेस्ट में बुमराह ने अपने नाम कुल 205 विकेट लिए हैं।