BGT: हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिशेल मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है। मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को ये जानकारी दी । तैंतीस वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं। उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए। कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हमारी टीम में एक बदलाव है । मिशेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे। मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं ।’’
Read Also: Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने से निकाला गया जहरीला कचरा
भारत के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिए और 5247 रन बनाए हैं। कमिंस ने स्टार्क की फिटनेस को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वे पांचवां टेस्ट खेलेंगे । उन्होंने कहा कि उसका स्कैन कराया गया था और वे खेलने के लिए फिट है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार्क पसली में सूजन से जूझ रहे थे लेकिन टीम फिजियो से मदद लेकर उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की।