Bihar New Four Lane: बिहार में मोकामा-मुंगेर सड़क परियोजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी, 4,447 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Bihar New Four Lane,patna-city-general,Patna City news,Mokama Munger Greenfield Road,Bihar road development,NHAI project,Hybrid Annuity Mode,Patna infrastructure,Buxar Mirzachowki connectivity,Greenfield road project,Bihar transport news,Bihar news

Bihar New Four Lane: केंद्र सरकार ने बुधवार को बिहार में बक्सर-भागलपुर उच्च गति गलियारे के चार लेन वाले मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को मंजूरी दी जिस पर कुल 4,447.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। इस सड़क निर्माण परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.Bihar New Four Lane

Read also- LokSabha Speaker Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष बेंगलुरु में 11वें सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि यह सड़क खंड हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर बनाया जाएगा। यह मार्ग मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर से गुजरते हुए भागलपुर को जोड़ता है।आधिकारिक बयान के मुताबिक, पूर्वी बिहार में मुंगेर-जमालपुर-भागलपुर इलाका एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है। इस क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक गतिविधि भविष्य में मोकामा-मुंगेर खंड पर माल ढुलाई और यातायात को बढ़ावा देगी.Bihar New Four Lane

चार लेन वाला यह सड़क गलियारा 80 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार के साथ यातायात को सुरक्षित, तेज और निर्बाध बनाएगा। इससे यात्रा में लगने वाला समय 1.5 घंटे तक घट जाएगा। परियोजना के दौरान लगभग 14.83 लाख प्रत्यक्ष मानव-दिवस और 18.46 लाख अप्रत्यक्ष मानव-दिवस रोजगार सृजित होने की उम्मीद है.Bihar New Four Lane

Read also-The Trial Season 2: अपनी सभी फिल्मों की पूरी जिम्मेदारी मैं खुद लेती हूं, चाहे वे हिट हों या फ्लॉप- काजोल

इसके अलावा गलियारे के आसपास बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के कारण रोजगार के और अवसर पैदा होंगे। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “इस खंड के निर्माण से यात्रा समय में कमी होगी और मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर एवं भागलपुर में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का रोजगार, विकास और आर्थिक वृद्धि तेज होगी.Bihar New Four Lane

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *