बिहार के सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामलों में अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी कि दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सात महिलाओं समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हुई है। मशरख थाने के प्रभारी और भगवानपुर चौकी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी को उनके क्षेत्राधिकार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Read Also: देश के दूरस्थ आदिवासी अंचल को मिली एयर कनेक्टिविटी, PM मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ
सारण रेंज के DIG नीलेश कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में 16 अक्टूबर से अब तक सीवान जिले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सारण जिले में सात और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हुई है। हमने तुरंत दो SIT बनाईं और 26 आरोपियों में से अब तक 14 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें मुख्य आरोपी मंटू सिंह को मशरख पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
16 अक्टूबर से अब तक सीवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में अवैध शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि सारण जिले के मशरख थाने के अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में 7 लोगों और गोपालगंज में 2 लोगों की मौत शराब पीने के कारण मौत हुई।
Read Also: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
उन्होंने बताया कि सारण रेंज के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों में कुल 37 लोगों की मौत हुई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल, 2016 को शराब की बिक्री और पीने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। बावजूद इसके राज्य में अवैध शराब का कारोबार और उससे हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

