UPSC का परिणाम हुआ जारी , आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप -IPS से बनेंगे IAS…

UPSE Result Out

UPSE Result Out: UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने 15 अप्रैल को यूपीएससी परीक्षा के 2023 के परिणाम जारी कर दिए है। इस परीक्षा में पूरे देश में पहली रैक आदित्य श्रीवास्तव ने पाई। अनिमेष प्रधान दूसरे नंबर पर है(Animesh Pradhan is at number two) वहीं दुनूर अन्नया पाडे को तीसरा स्थान मिला है। इस बार UPSC परीक्षा में 1016 अभ्यर्थी पास हुए।इसमे 664 पुरुष 352 महिला अभ्यर्थी है।

ऐसे चेक करे यीपीसीएसी का रिजल्ट
1: सबसे पहले upsc आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक शो करेगा।
3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी।
5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।

हर साल आयोजित होती है upsc परीक्षा…
आपको बता दें कि यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिये। रिजल्ट का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जो उम्मीदवार  सिविल सेवा परीक्षा में पास होते है।उन्हें इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस,इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन(He was appointed as Indian Administrative Service, Indian Foreign Service, Indian) पुलिस सर्विस और भारत सरकार के ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर कार्य करने का मौका मिलता है।

Read also-Bike Rider Death- PM की सुरक्षा के लिए बांधी गई रस्सी में फंसकर मोटरसाइकिल सवार की मौत

1016 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आपको बता दे कि Upsee परीक्षा में इस बार 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए। वहीं 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस ips के लिए चयन हुआ।भारतीय विदेश सेवा आईएफएस के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ।वहां 613 उम्मीदवारों का चयन केद्र सरकार के विभिन्न पदों पर हुआ। जबकि 113 उम्मीदवार का चयन ग्रेड बी के पदों के लिए हुआ।बता दें कि सिविल सर्विशे के ली दी जाने वाली परीक्षा तीन चरणों में आय़ोजित की जाती है । PRELIMS  , MAINS, INTERVIEW, 2023 रिजल्ट में 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *