बीजेपी ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में चुनावी रणनीति के तहत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

(प्रदीप कुमार)-बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ख़ास चुनावी रणनीति के तहत आज चुनावों की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है इससे पहले कल बुधवार को ही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई थी।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और प्रदेश की राजनीति से जुड़े नेताओं ने शिरकत की थी।

Read also-अगस्त के महीने में अगर बना रहे है घूमने का प्लान,जानिए कौन सी जगह रहेगी बेस्ट

सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कमजोर सीट यानी ‘सी’ और ‘डी’ कैटेगरी की सीटों पर इस बार उम्मीदवारों का ऐलान जल्द करने पर सहमति बनी थी ताकि उम्मीदवारों को तैयारी करने का पूरा मौका मिल सके सी कैटेगरी की सीटें वैसी हैं जहां बीजेपी दो से अधिक बार हारी है और जब जीती भी है तब वोट का अंतर काफी कम का रहा है।वहीं डी कैटेगरी की सीट वैसी सीटें हैं जहां बीजेपी कभी नहीं जीती है। ऐसे में इन सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा। बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश पर बना हुआ है। खुद गृहमंत्री अमित शाह ने यहां कमान संभाल रखी है।
प्रदेश में 27 सीटें पिछले चुनाव में ऐसी रही थी कि जहां पार्टी 1000 से कम वोट से हारी थी। इसलिए यहां सबसे ज्यादा फोकस करने के लिए कहा गया है। इन सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर विशेष चर्चा हुई है वही छत्तीसगढ़ में डी कैटेगरी की 5 सीट है। जबकि टोटल 90 विधानसभा सीट हैं। यहां बीजेपी अभी से प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट गयी है, ताकि चुनाव से पहले सभी प्रत्याशियों को अपने प्रचार का पूरा मौका मिले। इसके अलावा कमजोर सीटों पर बड़े नेताओं को भी फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *