BJP: बीजेपी ने दिल्ली के पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें से चार मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिये गये हैं। सिर्फ मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार टिकट दिया गया है।
BJP ने पहली लिस्ट में दिल्ली की 5 पांच सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा
BJP ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दिल्ली में पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें चार मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिये गये हैं वहीं सिर्फ मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार टिकट दिया गया है। टिकट कटने वालों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी के भी नाम शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद रमेश विधूड़ी को भी टिकट नही मिला है।
Read Also: BJP Candidates First List: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कई बड़े नाम शामिल
बीजेपी की सूची में टिकट पाने वालों में दिल्ली के व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक से टिकट दिया गया है। प्रवीण खंडेलवाल को डॉक्टर हर्षवर्धन की जगह टिकट दिया गया है। वहीं नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है। बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली की मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह टिकट दी गई है। वहीं पश्चिमी दिल्ली से मौजूदा सांसद प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया गया है। कमलजीत सहरावत दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं। दक्षिणी दिल्ली से मौजूदा सांसद रमेश विधूड़ी की जगह रामवीर सिंह विधूड़ी को टिकट दिया गया है। रामवीर सिंह विधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और बदरपुर से बीजेपी एमएलए हैं।
मनोज तिवारी को तीसरी बार भी मिला टिकट
इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया गया है। मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वही एक मौजूदा सांसद हैं जो सौभाग्यशाली हैं और उन पर पार्टी ने भरोसा जताया है। दिल्ली की सात में दो सीटों पर अभी उम्मीदवार नही घोषित किये गये हैं। हो सकता है 6 मार्च को अगली सीईसी की बैठक में दो सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम तय कर दें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter