राजधानी दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, Air Quality Index खराब स्तर पर

Pollution level near me, राजधानी दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, Air Quality.......

(अजित सिंह): राजधानी दिल्ली में लगातार Air Quality Index खराब स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो मौसम बदलने के कारण हवाओं की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। वहीं हवा की रफ्तार धीमी पड़ते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है।

राजधानी दिल्ली में एक प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार दिल्ली की आबोहवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की जा रही है। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी रहेगी। वहीं आज की बात करें तो सुबह के वक्त भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडैक्स बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया।

सफर एप्प के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर दर्ज की गई। अगर बात करें दिल्ली के कुछ इलाकों की तो दिल्ली में पूसा रोड का AQI 329, लोधी रोड का 310, दिल्ली यूनिवर्सिटी 352, एयरपोर्ट T3 का 302, और वहीं एनसीआर में नोएडा की बात करें तो वहां की एयर क्वालिटी इंडैक्स भी रेड जोन में दर्ज किया गया जो PM 2.5 AQI लेवल 351 दर्ज किया गया।

Read also: राजधानी में दर्दनाक हादसा, रिक्शे पर महिला के साथ हुई झपटमारी में मौके पर मौत

वहीं दिल्ली में सुबह के वक्त साइक्लिंग करने वाले और घुमने वाले लोगों ने कहा की सुबह के वक्त बाहर निकलना दिल्ली के अंदर बेहद मुश्किल है। मास्क लगाकर निकलना पड़ता है और आंखों में जलन ना हो इसके लिए चश्मा लगाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा की और राज्यों के मुकाबले दिल्ली में Air Quality Index ज्यादा खराब स्तर पर है। हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के रोकथाम और कम करने के लिए लगातार सख्ती बर्ती जा रही है। लेकिन उसके बाद भी प्रदूषण लगातार कंट्रोल से बाहर है और वायु प्रदूषण मानक संस्थाओं की मानें तो मौसमी दशा बदलने के कारण अभी लोगों को लगातार प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *