सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुई शुरू

प्रणय शर्मा – सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत बुधवार से हो गई है। 10th क्लास में 76 सब्जेक्ट में तो वही 12th क्लास में 115 सब्जेक्ट में एग्जाम्स होने हैं दसवीं क्लास की शुरू हुई परीक्षाएं 21 मार्च 2023 तक चलेंगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी, जानकारी के मुताबिक सीबीएसई कि इन परीक्षाओं में करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, इन परीक्षाओं को लेकर एग्जाम सेंटर्स पर भी खास तैयारियां की गई है।

बुधवार को इसकी शुरुआत दसवीं क्लास के एग्जाम से हुई पहला पेपर फाइन आर्ट्स का था, बोर्ड के एग्जाम को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बोर्ड के एग्जाम को देखते हुए सीबीएसई की तरफ से खास दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसमें एग्जाम देने वाले छात्र के पास एडमिट कार्ड अनिवार्य है। इसके अलावा स्कूल में पेपर देते वक्त छात्र को स्कूल की यूनिफॉर में होना जरूरी होगा। आम कपड़ों में बैठकर छात्र पेपर नहीं दे सकते मैं एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन के साथ-साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पाबंदी है।

Read also:- हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

सीबीएसई की तरफ से छात्रों को जागरूक करने के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी मुहैया कराई जा रही है, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्रों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध है इसके अलावा स्कूल प्रशासन को भी हिदायत दी गई है कि वह छात्रों को एग्जाम कंडक्ट कराने में पूरा सहयोग दें, जानकारी के मुताबिक पेपर की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *