मोदी जी को इतना घमंड आ गया है कि वो पवित्र शब्द इंडिया को भी गाली दे रहे हैं – राहुल गांधी 

(प्रदीप कुमार )- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा-आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री चुप हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है। भाजपा-आरएसएस सत्ता पाने के लिए देश भी जला सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंडिया गठबंधन पर की गई टिप्पणी को लेकर भी राहुल गांधी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी को इतना घमंड आ गया है कि वो पवित्र शब्द इंडिया को भी गाली दे रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित “बेहतर भारत की बुनियाद” महाधिवेशन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं। राहुल गांधी इस महाधिवेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहते हैं और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। भाजपा-आरएसएस को देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि कुछ चुनिंदा लोग ही देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो। भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि सभी संस्थान उनके कब्जे में रहें।

Read also –संसद में विपक्ष ने काले कपड़े पहन कर किया प्रदर्शन,खड़गे ने बोला पीएम पर हमला

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। देशवासियों को लगता था कि देश का एक प्रदेश जल रहा हो तो देश का प्रधानमंत्री कुछ न कुछ तो कहेगा। देशवासियों को लगता था कि देश के पीएम हवाई जहाज से मणिपुर का दौरा करेंगे। कम से कम इंफाल में ही जाकर लोगों से बात करें, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। मणिपुर को लेकर चुप क्यों हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं, आरएसएस के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।
उन्होंने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर भाजपा और आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह मणिपुर के दु:ख दर्द को महसूस करें और मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हों। भारत जोड़ो यात्रा में एक नारा सामने आया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। मणिपुर में भाजपा-आरएसएस ने नफरत के बाजार खोल लिए हैं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मोहब्बत की दुकान खोलें। जहां भी आरएसएस-भाजपा नफरत फैलाएं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां जाकर मोहब्बत की दुकान खोलें।
राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने देश से प्यार करते हैं तो आपको अपने देश से जुड़ना भी पड़ेगा। इसके लिए आप जनता के बीच जाएं, उनकी कठिनाइयों को समझें, प्यार और मोहब्बत फैलाएं।राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि विपक्षी ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया चुना, यह नाम हमारे दिल से निकला था। जैसे ही हमने यह नाम दिया, नरेंद्र मोदी जी ने इंडिया को गाली देना शुरू कर दिया। मोदी जी को इतना घमंड और अहंकार है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वो पवित्र शब्द इंडिया को गाली दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *