सीएम अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया बर्खास्त

(अजय पाल) –राजस्थान से कांग्रेस सरकार से बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि अशोक गहलोत सरकार में राजेंद्र गुढा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है यह कार्यवाही ऐसे समय की गयी जब साल के अंत में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने वाले है। बहरहाल अपनी ही सरकार के खिलाफ मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा निशाना साधने के मामले से राजस्थान की सियासत गरमा गई है।

Read also-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 2024 का लोकसभा चुनाव, बैठक में प्रस्ताव किया पारित

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरा था। मंत्री ने विधानसभा में मणिपुर मामले में बयान देते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल किए थे। मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर तंज कसा था ।

जानिए विधान सभा में राजेद्र गुढा ने क्या कहा – बता दे कि  मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते कहा कि मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने ही सरकार को घेरते हुए कहा कि हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए ।

हाल में बीजेपी ने तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘राजस्थान में बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों व दुष्कर्म की असलियत स्वयं सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *