मुख्यमंत्री ने लाडवा के वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली है वही मुख्यमंत्री सैनी बोले मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हुई है मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वृद्धजनो ने बुढ़ापा पेंशन-आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे आग्रह भी किया है।
Read Also: Delhi: दीवाली के पर्व पर बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, दुकानदारों के खिले चेहरे
बता दें कि CM Saini आज दीपावली पर्व पर जिला कुरुक्षेत्र में लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम तथा साक्षी बालकुंज आश्रम पहुंचे व उन्होंने बुजुर्गों व बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया है। उन्होंने इस मौके पर बुजुर्गों व बच्चों को मिठाई खिलाई साथ ही उन्होंने बुजुर्गों व बच्चों को शॉल, फलों की टोकरी तथा मिठाइयां भी वितरित की।
Read Also: IPL: चोटिल पंत ने जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ा, अय्यर कर सकते हैं कप्तानी
इसके साथ ही CM Saini ने इस मौके पर बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं और आप लोगों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हुई है। इस मौके पर बुजुर्गों से यहां पर उनके रहने खाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान CM के समक्ष कुछ वृद्धजनों ने बुढ़ापा पेंशन लगवाने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने बारे आग्रह किया। CM ने मौके पर उपस्थित उपायुक्त को तुरंत पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्रवाई कर बुजुर्गों की समस्या को हल करने के निर्देश दिए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
