सीएम योगी आदित्यनाथ ने वंदे भारत ट्रेन का किया निरीक्षण, कल PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

(अजय पाल ) – पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ‘ट्रेन  को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सात जुलाई को  हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बता दे कि यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार शाम को गोरखपुर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया  एयरपोर्ट से उतरकर योगी आदित्यनाथ सीधे गीता प्रेस फिर रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों ही जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी  के कार्यक्रम को लेकर तैयारी  की जा रही थी ।

Read also-आखिर क्यों हुए नाराज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे…मंत्री के पद को लेकर खींचतान

दुल्हन की तरह सजा रेलवे स्टेशन –  बता दे कि वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 500 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा जहां पर प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वहां से लेकर करीब 100 मीटर तक प्लेटफार्म पर रंग-बिरंगे चादरों से सजाया गया है।

आठ कोच की होगी यह ट्रेन – वंदे भारत ट्रेन में यात्रिय़ों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है ट्रेन में आठ कोच होगे एक बार में रेल में  456 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स  भी रखा गया है।

ट्रेन में होगी यह  खास सुविधा –  
कोच में दरवाजे सेंसर वाले हैं, जो यात्री के आने पर अपने आप खुल जाते हैं।
सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट दिया गया है।
खाना गर्म करने और ठंडे पानी की सुविधा भी कोच में दी गई है।
आमने-सामने की सीट के बीच फोल्डिंग टेबल की सुविधा भी है।
आपात स्थिति में पायलट व ट्रेन स्टाफ से बातचीत के लिए सिस्टम है। उसके लिए वाईफाई की सुविधा भी ट्रेन में दी गई है।
दिव्यांगों की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि से जानकारी कोच के गेट पर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *