चीन के कर्ज का जाल कहीं मालदीव की हालत पाकिस्तान-श्रीलंका जैसी न कर दे,IMF ने दी बड़ी चेतावनी

श्रीलंका और पाकिस्तान के हाल तो पूरी दुनिया को ही पता है.कर्ज के बोझ ने इन देशों बेहाल कर दिया.यही हाल अब मालदीव का भी हो सकता है अगर उसने चीन से कर्जा लेना बंद किया.IMF ने मालदीव की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये देश चीन के कर्ज तले तब जाएगा.IMF का ये भी कहना है कि मालदीव का कर्ज उच्च जोखिम पर है.

IMFने मालदीव को चेतावनी दी है कि पर्यटन को देखते हुए मालदीव नए होटल और हवाई अड्डों का विकास करना चाहता है। आईएमएफ ने कहा है कि भविष्य अनिश्चित है और आर्थिक जोखिम लगातार बढ़ा हुआ है। राष्ट्रपति मुइज्जू के ‘गुरु’ पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन 2018 तक मालदीव की सत्ता में रहे। इस दौरान उन्होंने निर्माण प्रोजेक्ट के लिए चीन से भारी भरकम कर्ज लिया। वर्ल्ड बैंक ने मालदीव के वित्त मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि 2021 में इसके कुल कर्ज का 42 फीसदी ऋण चीन का था।

पाकिस्तान और श्रीलंका का बुरा हाल

गौरतलब है कि आईएमएफ की चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब कई दक्षिण एशियाई देश पहले से ही चीन से भारी उधार लेने के परिणामों से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका अरबों डॉलर के कर्ज में हैं, जिसने दोनों देशों में आर्थिक संकट को और बढ़ा दिया है। पर्यवेक्षकों के अनुसार, दोनों देशों को राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत बीजिंग से अरबों डॉलर मिले हैं।

Read also – Indo Myanmar Border: देश की सुरक्षा पर सरकार का बड़ा फैसला,भारत -म्यांमार सीमा पर होगी फेंसिंग

चीन से लिया जा रहा भारी  कर्ज

मालदीव भी चीन की विस्तार योजनाओं का हिस्सा था, सामरिक इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में। मालदीव के 1,192 छोटे कोरल आइसलैंड चेन से ग्लोबल ईस्ट वेस्ट शिपिंग लेन गुजरती हैं, विश्व बैंक ने मालदीव के वित्त मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि 2021 में मालदीव के 3 अरब डॉलर से अधिक विदेशी कर्ज में से 42 प्रतिशत का भारी भरकम हिस्सा चीन का है

पर्यटन पर टिका है मालदीव

आपको बता दे कि पर्यटन पर टिका है मालदीव मुइज्जू ने जनवरी मे चीन की यात्रा भी की थी यात्रा करने के बाद उन्होंने विकास निधि के लिए ‘निःस्वार्थ सहायता’ देने पर चीन को धन्यवाद दिया।आईएमएफ ने कहा कि मालदीव में बाहरी और कुल ऋण का संकट उच्च जोखिम पर बना हुआ है।

मालदीव अपनी सफेद रेत वाले समुद्र तटों के लिए मशहूर है। पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था में एक तिहाई भूमिका निभाता है। 2021 में, मालदीव ने अकेले पर्यटन क्षेत्र में लगभग 3.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए। यह उसके सकल घरेलू उत्पाद का 56.56 प्रतिशत और दक्षिण एशिया में सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्राप्तियों का लगभग 24 प्रतिशत है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *