वन नेशन,वन इलेक्शन का CM योगी ने किया स्वागत, बोले-आज देश की आवश्यकता है

CM Yogi In Rajasthan

(अजय पाल)One Nation One Election: केंद्र सरकार ने शुक्रवार 1 सितंबर वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है और इसके बाद से देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर सियासत तेज हो गयी है।वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।सीएम योगी ने इस पर कहा वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है।

Read also-आदित्य एल1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू,मिशन मॉडल लेकर श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची इसरो वैज्ञानिकों की टीम

वहीं सीएम योगी ने कहा- इस अभिनव पहल के लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये आजनाव विकास की आवश्यकता है, बार-बार चु कार्यों में बाधा पैदा करती है.चुनाव की प्रक्रिया को कम से कम 1.5 महीने का समय लगता है.इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के चुनावों का हम एक साथ आयोजन करें विपक्ष कर रहा विरोध-संसद का स्पेशल सत्र बुलाए जाने के दौरान एक बार फिर से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल का मुद्दा इसमें उठाए जाने के कयास लगने लगे हैं. इस बीच कई विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध जताया समाजवादी पार्टी की ओर से उस पर कड़ा विरोध देखने को मिला.सपा के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे संविधान विरोधी और लोकतंत्र की हत्या बताया है.जिसके साथ ही उन्होंने इसकी निंदा की है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट कर कहा है कि 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के लिए संसद का एक विशेष सत्र साथ बुलाया जा रहा है। तभी से वन नेशन,वन इलेक्शन को लेकर सियासत गर्मा गयी है।

जानिए एक देश एक चुनाव के मायने-एक देश एक चुनाव का आइडिया देश में एक साथ चुनाव कराए जाने से है इसका मतलब यह है कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे. दोनों चुनावों के लिए संभवत वोटिंग भी साथ या फिर आस-पास होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *