Congress: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सोमवार को कहा कि प्रशासन अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोक रहा है। संभल जाते समय लखनऊ में उनके घर से थोड़ी दूरी पर उन्हें रोक दिया गया। गाड़ी रोके जाने के बाद मिश्रा पुलिसकर्मियों से बहस करती भी नजर आईं।
Read Also: J&K: पुंछ में प्लस्टा नदी के किनारे शुरू हुई परियोजना, इतने एकड़ मिलेगी जमीन
साथ ही उन्होंने बताया कि हमने कल बताया था कि प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जाना चाहता है। वहां एक बड़ी घटना हुई है और एक राजनीतिक दल और विपक्ष के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम वहां जाएं और लोगों से मिलें। सरकार हमें वहां क्यों नहीं जाने देना चाहती? वे सिर्फ अपनी नाकामयाबी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए और राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Read Also: किसान नेता ने कूच को लेकर कही बड़ी बात, श्याम सिंह राणा पर लगाया ये आरोप
उन्होंने आगे कहा कि हम वहां जाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहते थे और घटना के बारे में भी जानना चाहते थे। कल रात मेरे घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और उन्होंने मुझे नजरबंद कर दिया। यह पूरी तरह से सरकार की मनमानी, अराजकता और गुंडागर्दी है। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आराधना मिश्रा मोना, इमरान मसूद, तनुज पुनिया और राकेश राठौर को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। संभल में 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

