Rahul Gandhi Plan to visit Hathras: कांग्रेस के आला नेता के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का दौरा करने की योजना है जहां दो दिन पहले सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे।कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान प्रभावित लोगों से बात करेंगे।उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की घटना के मामले में न्यायिक जांच की घोषणा की है। पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराई है और उन पर सबूत छिपाने और नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
Read Also: Mumbai: कॉलेज में छात्र-छात्राओं के टी-शर्ट और स्टाइलिश जींस पहनने पर रोक, नया ड्रेस कोड हुआ जारी
हाथरस घटना दुर्भाग्यपूर्ण – के.सी. वेणुगोपाल ने कहा ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं, अपनी यात्रा के दौरान वो प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।”
Read Also: Hathras: भोले बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात, मीडिया और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक
जानें भोले बाबा के बारे में – सत्यपाल सिंह, पुलिसकर्मी से “चमत्कारी” बाबा बनने तक, सामाजिक सरोकार का महत्वपूर्ण योगदान था। ये नौकरी छोड़ने के बाद सत्संग करने लगे। सत्संग में आने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनें। धन की जरूरत बताने पर सत्संग में आने वाले लोगों की मदद करते। इससे लोगों की आस्था और अनुयायी बढ़ी। इनके अनुयायियों में से कुछ मुस्लिम हैं। पड़ोसी जगदीश चंद्र ने बताया कि 25 साल पहले सत्यपाल सिंह केदार नगर आवास पर सत्संग करने लगे। शुरू में, आसपास की महिलाएं आती थीं। घर-घर में पैठ बनाने के लिए चंदा एकत्र कर मदद की गई। दूर-दूर से अनुयायी भी आने लगे।
विवादों से रहा है पुराना नाता- भोले बाबा के साथ उनकी पत्नी प्रेमबती भी होती हैं, जिन्हें ‘माताश्री’ के नाम से जाना जाता है।नारायण हरि तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कोई संतान नहीं है।नारायण हरि भले ही मीडिया से दूर रहते हों लेकिन विवादों से उनका गहरा नाता रहा है।2022 में कोरोना महामारी के वक्त भी उन्होंने फर्रुखाबाद में सत्संग किया था, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जबकि इजाजत कम लोगों की थी।इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा के लिए नारायण हरि ने ‘नारायणी सेना’ के नाम से सुरक्षा दल बनाया है, जिसमें पुरुष और महिला गार्ड शामिल हैं।
