दिल्ली में चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की अहम बैठक

(प्रदीप कुमार )-दिल्ली में चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अहम बैठक की।कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल रहे।बैठक के बाद आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि बैठक में गठबंधन को लेकर चर्चा नहीं हुई। दिल्ली में चुनावी तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई इसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के करीब 35 वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में हुई इस बैठक में राहुल गांधी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया और अन्य नेता शामिल रहे।
बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही एक गाड़ी में बैठकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे।इस बैठक में दिल्ली लोकसभा चुनाव पर रणनीति को फोकस करते हुए एवं चर्चा हुई है। दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने और आम आदमी पार्टी की चुनौती से निपटने को लेकर विशेष चर्चा हुई है। बैठक के बाद दिल्ली मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दिया कि आप पार्टी से गठबंधन को लेकर फ़ैसला आलाकमान करेगा ,लेकिन केजरीवाल सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया,आज की बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
खबर है कि इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस इकाई से जुड़े ज्यादातर नेताओं ने आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठजोड़ का विरोध किया है सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान की ओर से कहा गया है कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। पार्टी आलाकमान ने प्रदेश नेताओं को पार्टी संगठन को मजबूत करने को आम आदमी पार्टी और बीजेपी की चुनौती से निपटने पर फोकस करने को कहा है।
बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बयान दिया कि बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि हम दिल्ली सरकार की नाकामी को जनता के बीच लेकर जाएंगे चाहे वह भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या फिर अन्य मुद्दे।इस बयान के साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए बैठक के इरादे जाहिर कर दिए।

Read also करनाल और पानीपत में 26 गीगा हर्ट्ज़ एमएम वेव बिज़नस कनेक्टिविटी शुरू

बैठक को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई।
कांग्रेस पार्टी दिल्ली के लोगों की आवाज़ बुलंद करने और प्रदेश की तरक्की के लिए हर कदम उठाने के लिए समर्पित है।
वही दिल्ली बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई है।
खड़गे ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है।
खड़गे ने कहा कि हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।
बहरहाल कांग्रेस आला कमान ने दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर फोकस करते हुए फिलहाल गठबंधन के सवाल को टाल दिया है। प्रदेश नेताओं को सीधा मैसेज दिया गया है कि चुनाव की तैयारी में जुटते हुए बूथ लेवल और जमीन पर पार्टी को मजबूत किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *