नई दिल्ली: पिछले 2 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा था, लगातार 4 हजार से अधिक केस समाने आ रहे थे। हालांकि बढ़ते मामलों में आज मंगलवार को थोड़ी राहत मिली है। दरअसल, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,714 नए केस आए है, जोकि बीते दिन के मुकाबले 804 कम है। इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन, देश के कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं।
देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के ताजा आकंड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों मरीजों के 3,714 नए केस समाने आए है, वहीं इस दौरान 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि इस बीच 2,513 लोग डिस्चार्ज भी हुए है। नए आकंडो के मुताबिक, अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 26 हजार 986 हो गई है। लेकिन देश में अभी भी कई राज्य ऐसे है जहां से कोविड के डराने वाले मामले सामने आ रहे है, जिनमें से सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आ रहे है।
Read Also – वाराणसी सीरियल बम ब्लास्ट ने कैसे बदली लोगों की जिंदगी, जानिए पीड़ित संतोष की जुबानी
दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 676 नए मामले सामने आए है। वहीं अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां बीते 24 घंटे में 247 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 3.47% हो गई है। वहीं इस बीच 320 मरीज ठीक होकर घर भी गए है। नए केस के साथ राजधानी में अब कुल सक्रिय मामले 1349 हो गए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
