Covid Vaccination Update: वैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बेहद कम हो चुके है। सोमवार को पिछले कई महीनों के बाद सबसे कम मामले आए है। वहीं, दिल्ली में आज कल में हो सकता है कि लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा।

क्योंकि दिल्ली में पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है। फिलहाल कोविड महामारी से लोग पूरी तरह खुद को सुरक्षित रख रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 306 नए कोरोना के मामले सामने आए है। दिल्ली में सोमवार को 407 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर चले गए। दिल्ली में एक दिन में कोविड महामारी से 13 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में नए संक्रमण के साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,30,506 हो गई है, जिसमें से 6,16,461 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

अब तक दिल्ली में 10,691 लोगों की मौतें हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 3,354 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1491 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है।

राजधानी के कोविड अस्पतालों में कुल 17 हजार से अधिक बेड खाली है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.54 फीसदी और मृत्यु दर 2.94 प्रतिशत पर बनी हुई है।

Also Read Corona Vaccination: मुख्‍यमंत्रियों संग बैठक के बाद PM बोले- कर्मचारियों को मुफ्त में लगेगी 3 करोड़ कोरोना वैक्सीन

दिल्ली में सोमवार को 56390 लोगों के कोरोना जांच की गई। आरटीपीसी से 33 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई।

वहीं, रैपिड एंटीजन से 22 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए है। राजधानी में अब तक 94 लाख 48 हजार से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके है।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन के डोज के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगी।

बता दें कि इससे पहले पुलिस सुरक्षा में कोविशील्ड वैक्सीन सीरम के उत्पादन केंद्र से पुणे एयरपोर्ट पहुंची, जहां से अब देशभर के लोकेशन पर उसकी डिलीवरी हो रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने हवाई अड्डों और राज्य की सीमाओं तक वैक्सीन ले जाने वाले ट्रकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *