B.Com में पढ़ने वाली छात्रा से ढाई लाख रुपए की ठगी

 Cyber Crime-साईबर ठग आजकर नए नए तरिके अपना कर भोले भाले लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है ताजा मामला गोहाना के बुटाना गांव का है जहा बीकॉम में पड़ने वाली ऑनलाइन सामान खरीदने पर कमीशन का लालच देखर छात्रा के खाते से 2 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.. Cyber Crime 
छात्रा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि बीकॉम मे पढाई कर रही है। कुछ दिन पहले मोबाइल पर व्हाट्सऐप पर लिंक सेल्स में पार्ट टाईम जाॅब करने के लिए आया। उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो वह एक टेलीग्राम ग्रुप मे जॉइन हो गई। उस ग्रुप मे लोग अपनी कमाई का स्क्रीन शॉट डालते थे। छात्रा ने बताया कि इस पर उसने भी दूसरों से पैसे लगाने के बारे पूछा उसे दूसरी तरफ से बताया गया कि कोई भी घरेलू वस्तु खरीदनी है। उसको फिर आगे बेचा जाएगा जो रुपए आएंगे उसमें कमीशन मिलेगा। वह आपको कमाई के रूप मे दिया जाएगा।

 Read also –Noida Famous Vedvan Park: अगर आप वेदों की जानकारी में रखते है दिलचस्पी तो इस पार्क में एक बार जाएं जरूर

छात्रा ने बताया कि उसे कमीशन के जाल में फंसा कर साइबर ठगों ने कुल 2 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। छात्रा ने इसको लेकर पुलिस चौकी बुटाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। बुटाना चौकी पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर धारा 406, 420 IPC के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साइबर टीम की मदद से ठगों का पता लगाने का प्रयास हो रहा है।
 वही गोहाना के एसीपी नरेंद्र खटाना ने बताया लोगो को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन साइबर ठगी करने वाले आये दिन नए नए तरिके अपना कर भोले भाले लोगो को अपना शिकार बना रहे है जिस के चलते एसीपी नरेंद्र खटाना ने मिडिया के माध्यम से लोगो से अपनी की वो अपना otp किसी के साथ शेयर न करे ताकि वो ठगी का शिकार न हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *