Deepfake Video: डीप फेक और मिस इन्फॉर्मेशन बड़ा खतरा, चुनाव बाद कानून लाएंगे-केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Deepfake Video

Deepfake Video:केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से समाज और लोकतंत्र को खतरा पहुंचाने वाली गलत सूचनाओं और डीप फेक(Deepfake) जैसी चीजों को रोकने को कहा है। इसके लिए उन्हें टेक्नोलॉजी(Technology) और बिजनेस प्रोसेस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद डीपफेक(Deepfakes )और मिस इन्फॉर्मेशन (Miss Information) यानी गलत सूचनाओं के खिलाफ सोच-समझकर कानूनी लाया जाएगा।

Read also- Congress Candidates First List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने Deepfake पर कही यह बात

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आगे बताते है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जो पब्लिश( Publish) कर रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी शुरू कर देनी चाहिए। वो इसे बहुत अच्छे से कर रहे हैं, उनकी अपनी पॉलिशी(Policy) है और उनमें से कई को हमने अपनाया है। उनके पास अपने एल्गोरिदम हैं। इसलिए प्लेटफ़ॉर्मों को साफ कहा गया है कि उन्हें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बिजनेस प्रोसेस सॉल्यूशन भी लाना होगा।

समाज के लिए खतरा बन सकती है Deepfakes

जिससे डीप फेक (Deepfakes )और मिस इन्फॉर्मेशन (गलत सूचना) को प्लेटफ़ॉर्म पर आने से रोका जा सके।क्योंकि हमारे जैसे वाइब्रेंट और डाइवर्स डेमोक्रेसी में गलत सूचना, बहुत खतरनाक हो सकती है। ये समाज के लिए, लोकतंत्र (Democracy) के लिए और चुनावी प्रक्रिया के लिए के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। ये इस समाज के भविष्य और समाज के आपसी भाईचारे को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर सकती है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *