Defamation Case: मोदी सरनेम से जुड़े मामले में राहुल गांधी की याचिका पर SC में कल सुनवाई

(अजय पाल) – Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (21 जुलाई) को सुनवाई करेगा। बता दे कि कांग्रेस नेता ने इस मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था  उन्होंने SC से सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की है।

Read also-संसद मानसून सत्र का आगाज, मणिपुर हिंसा के चलते मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के है आसार

किस मामले में राहुल को मिली थी सजा?  – राहुल गांधी ने 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही क्यों होता है? इस टिप्पणी को लेकर गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। मामले में फैसले के बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए सांसद चुने गए थे।

राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *