दिल्ली चुनाव: BJP की पहली और कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार, उम्मीदवारों पर मंथन जारी

Delhi Elections:

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति CEC की आज महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है।इसमे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से जुड़े है। आज CEC में करीब 35 सीटों पर चर्चा होने की जानकारी है।वही करीब 28 सीटों पर नाम तय है।

Read also- गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की

वही दिल्ली कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति CEC की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया ।देवेंद्र यादव ने चुनावी मुद्दे और बीजेपी-आम आदमी पार्टी की चुनौती और त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी।वही दिल्ली कांग्रेस CEC बैठक के बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बयान दिया कि जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।पीएल पुनिया ने कहा कि CEC ने 35 नाम पर चर्चा की है,करीब 28 नाम फाइनल हो गए हैं।7 से 8 नाम पेंडिंग है जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।कांग्रेस अब तक दिल्ली में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।अब जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी।सूत्रों के मुताबिक सीएम आतिशी के सामने कालकाजी सीट से अलका लांबा को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जा सकता है।वही सीमापुरी से राजेश लिलोठिया,जंगपुरा से फरहाद सूरी,मटिया महल से आसिम अहमद और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत के चुनाव लड़ने की चर्चाएं है।

Read also- 27 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित होगी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली

इधर बीजेपी भी दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी है इस हफ्ते CEC बैठक के बाद बीजेपी कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्ता ने बयान दिया है कि पार्टी मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरेगी।जानकारी के मताबिक बीजेपी ने दिल्ली में हर विधानसभा सीट का सर्वे पूरा कर लिया है।चर्चा है कि बीजेपी कुछ विधायकों का टिकट काट सकती है,जबकि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली, राज कुमार आनंद जैसे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है।वही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।दिल्ली में बीजेपी अपने सहयोगियों जेडीयू और एलजेपी को भी टिकट दे सकती है

वही दिल्ली में सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी कुछ एक सीटों पर चौकाने वाले परिवर्तन कर सकती है।आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला योजनाओं पर खास फोकस किया है और महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन के जरिये दिल्ली में चुनावी माहौल गर्मा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *