दिल्ली: मेयर शैली ओबेरॉय ने ‘ईको फ्रेंडली गणेश’ वैन को हरी झंडी दिखाई

Mayor Shelly Oberoi:दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और सदन के नेता मुकेश गोयल ने सोमवार को सिविक सेंटर से ‘ईको-फ्रेंडली गणेश’ वैन को हरी झंडी दिखाई।गणेश चतुर्थी के मौके पर एमसीडी के जोनल कार्यालयों के माध्यम से ‘ईको-फ्रेंडली गणेश’ की लगभग तीन हजार मूर्तियों को दिल्ली के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। पॉल्यूशन, प्रदूषण, सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, पूरे देश की समस्या है, पूरी दिल्ली की समस्या है।

जैसा कि हमें मालूम है गणेश महोत्सव की शुरूआत हो रही है और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए हमने दिल्ली की जनता के लिए नगर निगम ने और हमारे रेमकी फाउंडेशन द्वारा ईको-फ्रेंडली गणपति जी की मूर्ति सबको डिस्ट्रीब्यूट करने का इनीशिएटिव उठाया है क्योंकि दिल्ली की जनता को और हम सबको समझना होगा कि पर्यावरण को बचाना और दिल्ली को प्रदूषित रहित करना, ये हम सब की जिम्मेदारी है।

Read also-Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी आज, देश भर में गूंज रहे हैं गणपति बप्पा मोरया के नारे

भगवान गणेश की इन मूर्ति के अंदर बीज रखे गए हैं, जो नारियल की छाल और मिट्टी से बने होते हैं और मूर्ति विसर्जन होने पर पौधों में बदल जाते हैं। लोगों को ये मूर्ति दी जा रही है कि इन मूर्तियों को स्थापित करेंगे और जब इन मूर्तियों को विसर्जित करें तो उससे हमारा पानी जो जल है, वो भी प्रदूषण रहित रहे और लोगों की आस्था भी पूरी हो लेकिन साथ-साथ हमारा जो पानी है या जहां पर ये मूर्तियां विसर्जित होती हैं, वहां पर प्रदूषण न फैले, इसी को सोचते हुए ये कदम उठाया है।इस पहल का व्यापक प्रचार करने के लिए जोनल कार्यालयों और अधिकारियों की तरफ से ‘ईको-फ्रेंडली गणेश’ के इस्तेमाल के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *