Truck Bus Drivers Strike: ट्रक ड्राइवरों के चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं।सब्जी विक्रेताओं ने हड़ताल की वजह से आपूर्ति में कमी का हवाला दिया है।उन्होंने कहा कि हिंसा के कारण अपने वाहनों को नुकसान पहुंचने के डर से किसानों ने अपनी उपज ‘मंडियों’ में लाना बंद कर दिया है।हड़ताल शुरू होने के बाद से मटर, आलू, फूलगोभी, फलियां, मेथी और दूसरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई है।
संपत कुशवाहा, सब्जी विक्रेता:चल रही हड़ताल की वजह से सब्जियों की कीमतों में 10-20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हड़ताल की वजह से किसानों के उत्पादित सभी स्टॉक की आपूर्ति रुक गई थी। इसके कारण सभी किसान डरे हुए थे और कोई भी अपना स्टॉक मंडी में नहीं लाया था। उन सभी को हिंसा के बीच अपने वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का डर था।” तूरन सिंह, सब्जी विक्रेता:ड़ताल के कारण गाड़ियां सब्जियों की आपूर्ति नहीं कर रही हैं और इससे सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है। फ्लैट बीन्स और मेथी 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही हैं।”
Read also-Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कर दिए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें आज का दाम
संजय भूरानी, खरीदार: सब्जियों में कल के रेट से अंतर है। कल रेट ज्यादा था लेकिन आज थोड़ा कम हुआ है। यह सप्लायर्स पर निर्भर करता है, अगर समय पर सब्जियों की आपूर्ति होगी तो रेट निश्चित तौर पर और गिरेंगे। मटर, आलू, फूलगोभी की कीमतें 10-15 रुपये के अंतर से बढ़ रही हैं लेकिन अब कीमतें थोड़ी कम हो गई हैं और उम्मीद है कि इसमें और गिरावट आएगी।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
